टाटा ग्रुप का ये मल्टीबैगर शेयर इंडियन होटल्स (IHCL) में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह शेयर इंट्राडे में 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 254 रुपये पर पहुंच गया था. मंगलवार को यह 236 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 1 साल में इसने निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इंडियन होटल्स को लेकर बुलिश है और निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में डिमांड आ रही है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में आक्यूपेंसी रेट 70 फीसदी के पार और उसके बाद जल्द ही प्रीकोविड लेवल पर आ सकता है. इसका फायदा लीडिंग प्लेयर्स में शामिल होने के चलते इंडियन होटल्स को मिलेगा. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शेयर शामिल है.
अचानक बढ़ रही है सेक्टर की डिमांड!
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में एक बार फिर डिमांड आने लगी है. Q3FY22 (अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2021) से ही होटल सेक्टर में रिकवरी है और आक्यूपेंसी रेट बढ़ रहा है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के बहुत कम प्रभाव के चलते हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. होटल आपरेटर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट और चैनल चेक से पता चला है कि जनवरी 2022 में इंडस्ट्री की आक्यूपेंसी 50 फीसदी के नीचे थी जो फरवरी 2022 तक 55 फीसदी हो गई है.
क्या है इतनी डिमांड बढ़ने की वजह?
यह H1FY23 यानी वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही तक 70 फीसदी पहुंचने की उम्मीद है. वहीं आगे इसके प्रीकोविड लेवल पर आने की उम्मीद है. इन सबका फायदा इंडस्ट्री लीडर्स में शामिल Indian Hotels को मिलेगा. चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “स्टॉक को ₹230 से ₹240 के स्तर पर मजबूत समर्थन है जबकि इसकी तत्काल बाधा ₹280 पर है। प्रमुख बाधा 300 रुपये प्रति शेयर स्तर पर है। हालांकि, स्टॉक तेजी है और कोई भी काउंटर में गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए।”