टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने कार्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन भारत में लॉन्च किया है और भारत की जनता टाटा मोटर्स की गाड़ियों को खासा पसंद भी कर रही है टाटा मोटर्स की गाड़ियां मजबूत होने के साथ-साथ सभी फीचर से लैस भी हैं एवं नई जनरेशन की गाड़ियां लोगों को अपनी तरफ नॉनवेज कर रही है टाटा ने पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी अपना एक अलग नाम बनाया है लेकिन अब टाटा हुंडई की क्रेटा गाड़ी को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपनी एक नई एसयूवी उतारने वाला है एक्सपर्ट का मानना है कि यह नई एसयूवी फीचर्स के मामले में सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ सकती है हाल ही में टाटा ने इस गाड़ी की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोग टाटा की इस नई एसयूवी को देखने के लिए खासे उत्साहित हैं।
कब होगी गाड़ी लॉन्च!
टाटा ब्लैकबर्ड को अगले साल के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा की अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि अपकमिंग टाटा नेक्सॉन बेस्ड मिडसाइज कूपे एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आ सकता है, क्योंकि टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर भी फोकस कर रही है। फिलहाल टाटा ब्लैकबर्ड के बारे में बताएं तो इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसे एक्स1 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर टाटा नेक्सॉन भी बेस्ड है।
क्या होंगे फीचर्स!
टाटा की अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड में नेक्सॉन एसयूवी जैसे ही ए-पिलर, विंडस्क्रीन और फ्रंट डोर दिखेंगे। इसमें ज्यादा बड़ी व्हील, लंबे दरवाजे और ज्यादा बड़े ओवरहैंग के साथ ही काफी रिफ्रेशिंग रियर लुक दिखेगा। टाटा की अपकमिंग एसयूवी को पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश करने की तैयारी है। इसमें पैसेंजर के लिए ज्यादा बड़ा सीट, ज्यादा लेगरूम और बूट स्पेस होंगे। वहीं, इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। अपकमिंग टाटा ब्लैकबर्ड में शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।