अध्यापिका ने की बेशर्मी की हद पार ! विद्यार्थियों के सामने करने लगी आइटम सॉन्ग पर डांस!

सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी बात जमाने से छुप नहीं पाती । कोई भी इंसान अगर कोई बात छुपाना चाहे तो वह सोशल मीडिया पर किसी तरह वायरल हो ही जाती है और सबको पता चल ही जाती है। आखिरकार जमाने में ऐसे बहुत कम व्यक्ति है जो सोशल मीडिया यूज नहीं करते होंगे । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब यहां पर कई लोगों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं । जो कि कई दफा वायरल होती रहती है । हाल ही में यूट्यूब के चैनल पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसके कारण विद्यार्थी और अध्यापक के रिश्ते पर भी उठ रही है उंगलियां ।

अध्यापिका ने अपने ही विद्यार्थियों के सामने किया बोल्ड डांस!

जी हां हम आपको बताएंगे कि आखिर क्या है पूरा मामला ।  हाल ही में मिश्रा जी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाली गई है जिसमें देखा जा रहा है कि क्लास रूम में सभी बच्चे बैठे हुए हैं और उनके सामने उनकी एक दोस्त खड़ा हुआ है और उसी के साथ हॉट और सेक्सी डांस करते हुए दिख रही है । बच्चों की अध्यापिका  स्कूल की टीचर ही सेक्सी डांस करके बच्चों को दिखा रही है । वीडियो में देखा जा रहा है कि बाकी गाना चल रहा है और टीचर एक लड़के के साथ खड़े होकर डांस कर रही है । वह लड़का और कोई नहीं बल्कि टीचर का विद्यार्थी है और वह बिचारा सीधी तरीके से तमीज से साइड में खड़ा है । उसके सामने काफी बोल्ड डांस कर रही है । जिसकी वजह से लड़का परेशान होते नजर आ रहा है  और यही सब चीजों का मनोरंजन लेेते हुए बच्चे उनके ऊपर  हस रहे  है ।

सोशल मीडिया पर हुई कड़ी निंदा!

अध्यापिका को यह बात समझ नहीं आती और वह नृत्य करने में मगन है जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तब से हर कोई यही पूछ रहा है कि यह वीडियो आखिर है कि स्कूल की। ऐसा कौन से स्कूल में हो रहा है जहां पर बच्चों को पढ़ाने की वजह ऐसी हरकतें हो रही है । क्लास में सबसे ज्यादा तो अध्यापिका को कौसा जा रहा है जिसमें अपने पद की मर्यादा ना रखते हुए उसका उल्लंघन किया और अपने साथ-साथ पूरी अध्यापक जाति का मजाक उड़ाया और उनको शर्मिंदा किया इसी के साथ-साथ कई गांव में यह भी लिखा हुआ था इतने पैसे कमा कर अपने बच्चों को स्कूल नाच गाना देखने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं । अध्यापिका अध्यापकों को मनोरंजन का इतना शौक है तो मैं अपने घर पर जाकर डांस करें ना कि बच्चों के सामने ।