तेरे नाम की फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्म थी जिसमे सलमान और भूमिका इन दोनों की बड़ी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम को 19 साल से भी अधिक समय हो गया है. और यह फिल्म आज भी लोग देखते है.फिल्म में अहम रोल सलमान खान और अभिनेत्री भूमिका चावला ने अदा किया था. फिल्म को 19 साल हो गए है और तब से लेकर अब तक इसमें काम करने वाले सितारों के लुक में भी गजब का बदलाव आ गया है. आइए एक नज़र फिल्म के कुछ कलाकारों के तब से लेकर अब तक के लुक पर डालते हैं. फिल्म में इनकी प्रेम कहानी फैन का दिल छू लिया यह फिल्म साल 2003 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म काफी पसंद की गई थी और आज भी इसकी ख़ूब चर्चा होती है.
तेरे नाम की फिल्म के कलाकार 19 साल में काफी बदल गए देखे इनकी फोटो
56 साल की उम्र में भी सलमान खान काफी फिट नज़र आते हैं. हालांकि उनके लुक में भी गजब का बदलाव आ गया है. सलमान ने इस फिल्म में काफी शानदार काम किया था. वहीं सलमान के बारे में ज़्यादा कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है. सलमान के किरदार का नाम राधे मोहन था.
अभिनेत्री भूमिका चावला (Bhumika chawla) ने फिल्म में एक सीधी सादी लड़की का रोल अदा किया था. उनके किरदार का नाम निर्जला था. भूमिका अब पहले से भी ज्यादा हॉट नज़र आती है. उन्हें भी फिल्म से काफी तारीफें मिली थी
.घनश्याम नायक को फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका के रूप में जानते हैं. तेरे नाम में उन्होंने दुकानदार का किरदार निभाया था. बता दें कि घनश्याम नायक का साल 2021 में कैंसर से निधन हो गया था
इस फिल्म में रवि किशन की मैन किरदार था .
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन कई हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. ‘तेरे नाम’ में भी उन्होंने काम किया था. उन्होंने इस फिल्म में रामेश्वर का किरदार निभाया था.भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन कई हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. ‘तेरे नाम’ में भी उन्होंने काम किया था. उन्होंने इस फिल्म में रामेश्वर का किरदार निभाया था.
सचिन खेडेकर कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. ‘तेरे नाम’ में सचिन खेडेकर सलमान खान के बड़े भाई के रोल में देखने को मिले थे.सविता प्रभूने को आप नाम से शायद ही जानते हो. सविता भी फिल्म में अहम रोल में देखने को मिली थी. सविता ने ‘तेरे नाम’ में सचिन की पत्नी और सलमान की भाभी का रोल अदा किया था
सरफराज खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता कादर खान के बेटे ने भी तेरे नाम में काम किया था. फिल्म में सलमान का जो दोस्त असलम होता है उनका नाम सरफराज खान है. सरफराज, कादर खान के बेटे हैं
राधिका चौधरी फिल्म में जिस लड़की ने भिखारी का रोल अदा किया था वो अब किसी एक्ट्रेस की तरह हॉट और ख़ूबसूरत नज़र आती है. इस अभिनेत्री का नाम राधिका चौधरी है.