रजनीकांत का जन्म एक महाराष्ट्रीयन मराठा हेन्द्रे पाटील मराठा समाज में हुआ रजनीकांत का पुरा नाम शिवाजीराव गायकवाड है पिताजी रामोजीराव और माँ का नाम जिजाबाई गायकवाड है। रजनीकांत जी ने लता रंगाचारी से 26 फरवरी 1881 तिरुपति, आंध्र प्रदेश शादी की , फ़िल्मों में अभिनय करने सहित फ़िल्मों के साथ एक दशक समाप्त हो गया।राजा चिन्ना रोजा रहते कार्रवाई और एनीमेशन सुविधा के लिए पहली भारतीय फ़िल्म थी।
रजनीकांत के स्टाइल और एक्टिंग जनता के फैन …
साउथ इंडर्स्टी के पॉपुलर अभिनेता रजनीकांत वर्तमान दौर में पुरे भारत में सोशल मिडिया पर सुर्ख़ियॉ बटोरते है ये अभिनेता भाषा में भले काम करते हैपर इनका काम करने का तरीका बहुत अलग है साउथ की फिल्म इंडर्स्टी के रजनीकांत जाने माने अभिनेता है इन सारी फिल्मे सुपरडुपर हिट रही है इनकी फिल्मे हिंदी में भी डब होती हैये साउथ के ऐसे अभिनेता है इनकी एक्टिंग के करोडो दीवाने है इनका स्टाइल बिल्कुल हट के है इसलिए इनकी फिल्म देखना कोई भी नहीं छोड़ता
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ धनुष ने 18 साल का रिश्ता तोडा
इन इंडर्स्टी में ऐसे ही साउथ के एक फ़ेमस एक्टर हैं धनुष जो एकाएक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जो रजनीकांत के दामाद है जिन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की और उनकी जोड़ी बड़ी अच्छी लगती थी उनके एक बेटा और बेटी है बड़ा ही खुशहाल परिवार था पर 18 साल. बाद तोडा अपना रिश्ता
इन्होने अलग होने की बात सोशल मिडिया शेयर की उन्होंने अपनी पत्नी यानी रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी ऐश्वर्या को तलाक दे दिया है और सबसे बड़ी बात तलाक के पीछे उन्होंने जो वज़ह बताई है।वह अपने लिए समय मिल सकें। ऐसी बातें लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।वहीं आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को ही तलाक का सामना नही करना पड़ रहा है, बल्कि उनकी बड़ी बेटी ने भी तलाक के दिनों को देखा है और जिनका नाम सौंदर्या है।
रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या का हुआ भी तलाक
रजनीकांत की दो ही बेटियां हैं, जिनके नाम सौंदर्या और ऐश्वर्या है और अब तक दोनों का ही तलाक हो चुका है।बता दें कि रजनीकांत की बड़ी बेटी सौंदर्या की मैरिड लाइफ भी कुछ विशेष ठीक-ठाक नहीं रही थी और साल 2017 में उनके पति अश्विन रामकुमार ने उन्हें तलाक दे दिया था।
मालूम हो कि सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार से साल 2010 में शादी रचाई थी और दोनों का वेद नाम का एक बेटा भी है। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने 2016 में खुद ही तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद शादी के सात साल बाद 2017 में दोनों की सहमति से उनका तलाक हो गया था। वहीं इस बार ऐश्वर्या यानी सौंदर्या की छोटी बहन को तलाक उनके पति ने दिया है।