बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म लगान क्रिकेट पर आधरित है इसमें गोरी मेम की खूबसरती बेमिसाल थी और अब भी किसी रूप की रानी से काम नहीं लगती इस फिल्म ने आमिर खान ने भी गजब की एक्टिंग की है जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई
लगान फिल्म में गोरी मेम उर्फ़ एलिजाबेथ रसेल 52 साल की उम्र में भी खूबसूरती बरकरार है
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आमिर खान को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 33 साल से भी अधिक समय हो गया. आमिर खान ने अपने कदम हिंदी सिनेमा में साल 1988 में रखे थे. अभिनेता की पहली फिल्म थी ‘क़यामत से क़यामत तक’. आमिर की पहली ही फिल्म काफी हिट रही थी. इसमें उनके साथ अहम रोल जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला ने अदा किया था.
अभिनेता आमिर खान ने अपने बेहतरीन काम से दुनियाभर में एक ख़ास पहचान बनाई है. . 56 वर्षीय इस अभिनेता ने 90 के दशक में कई शानदार फ़िल्में दी है और भी यह सिलसिला जारी है. आमिर एक साल में एक फिल्म लाते है हालांकि वे एक फिल्म से ही फैंस के दिलों को जीत लेते हैं.आमिर खान के फैंस को आमिर की आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. लंबे समय से आमिर बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं.
ऐसे में हालांकि जल्द ही अभिनेता अपने फैंस के इस इंतज़ार को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए ख़त्म करेंगे.आमिर खान और करीना कपूर खान की मुख़्य भूमिका वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल 14 अप्रैल को प्रदर्शित होगी. बता दें कि आमिर ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. गजनी, दंगल, पीके, थ्री इडियट्स, राजा हिंदुस्तानी, दिल, फना, रंग दे बसंती, हम है राही प्यार के, मन जैसी कई हिट फ़िल्में दी है.
वहीं उनकी शानदार फिल्मों में ‘लगान’ भी शामिल है.बता दें कि ‘लगान’ फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी. यह फिल्म साल 2001 में आई थी और इसे दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया था. आज भी फिल्म को दर्शक बड़े चाव के साथ देखते हैं. आमिर तो अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर छाए ही सही वहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के अभिनय को भी पसंद किया गया था.
एलिजाबेथ रसेल उर्फ रशेल शैले भी दर्शकों के दिलों में उतर गई
इन दोनों के अलावा एलिजाबेथ रसेल उर्फ रशेल शैले भी दर्शकों के दिलों में उतर गई थी.गौरतलब है कि फिल्म में एक अंग्रेजी मेम भी थी. फिल्म में दिखाया गया था कि अंग्रेजी मेम ने गांव वालों का ख़ूब साथ दिया था और क्रिकेट मैच की जीत में उनका अहम योगदान रहा था. फिम में यह किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का असली नाम रशेल शैले है. उन्हें ‘लगान’ में एलिजाबेथ रसेल के रोल में देखा गया था
रशेल शैले की खूबसूरती, उनकी मुस्कान और उनकी सादगी के आगे उनकी उम्र भी गायब हो गई जिसकी वजह से सोशल मिडिया पर चर्चा में है
z
ख़ास बात यह है कि आज करीब 20 सालों के बाद भी रशेल शैले पहले की तरह ही नज़र आती है. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होती रहती है. उनकी उम्र 52 साल हो चुकी है लेकिन उनकी खूबसूरती, उनकी मुस्कान और उनकी सादगी के आगे उनकी उम्र गायब हो जाती है.फ़िलहाल सोशल मीडिया पर रशेल की एक तस्वीर ख़ूब सुर्ख़ियों में है. इसमें वे बेबी पिंक कलर की जैकेट में देखने को मिल रही हैं. वे हंसती हुई नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैंस ख़ूब कमेंट्स आ रहे है. एक फैन ने लिखा कि, ‘सो ब्यूटीफुल’. जबकि एक ने तो यह लिख दिया कि, ‘आप तो 16 साल की लग रही हैं’.रशेल एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक मॉडल और राइटर भी हैं.