गांव में था ट्रेक्टर का अभाव, तो किसान ने लगाया कुछ ऐसा जुगाड़ की देखते ही रह गए सभी

कहते हैं की आवश्यकता से बड़ा इस दुनिया में कुछ नहीं है, जब जब इंसान को आवश्यकता महसूस हुई है तब तब आविष्कार हुए हैं| इसीलिए आवश्यकता को ही आविष्कार की जननी माना गया है| आज इस पोस्ट के माद्यम से हम आपको एकऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ट्रेक्टर की कोई सुविधा नहीं है, ऐसे में खेत जोतने के लिए किसान को संघर्ष तो करना ही पड़ेगा| लेकिन यहां एक किसान ने खेत जोतने के लिए एक बहुत ही अच्छा जुगाड़ लगाया है, जिसे देख सभी हैरान रहे गए हैं, की क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है| आइये बताते हैं इस किसान के जुगाड़ के बारे में|

गांव में नहीं थी ट्रेक्टर की सुविधा, तो किसान ने किया यह जुगाड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, और यह सीख दे रहा है की अगर मनुष्य चाहे तो वह क्या कुछ नहीं कर स्कगता है, बस मन में संकल्प होना चाहिए और किसी भी चीज़ को करने की इच्छा, फिर सारे ही काम जल्द से जल्द बन जाते हैं| एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान ने अपनी आवश्यकता को पूरी करने के लिए एक नए जुगाड़ की खोज की।

कुछ इस प्रकार का जुगाड़ लगाया किसान ने

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खेत है जिसे जोतना है लेकिन सबसे बड़ी समस्या है की जोतने के लिए तो ट्रेक्टर की आवश्यकता होती है, लेकिन जिसका खेत है उसके पास ट्रैक्टर का अभाव है, परंतु वह इससे नाराज़ नहीं हुआ, बल्कि उसने खेत जोतने के लिए एक नई खोज की और अपने इस अभाव को अपने आप पर और अपने दृढ़ निश्चय पर भारी नहीं पड़ने दिया। आइये बताते हैं क्या जुगाड़ किया इस किसान ने खेत जोतने के लिए|

आप वीडियो में देख सकते हैं की उस किसान ने ट्रैक्टर के पीछे लगने वाले राड जिससे खेत को जोता जाता है,
उसको अपने मोटर बाइक के पीछे बांध दिया, और इसे बाद वह आराम से पूरे खेत में मोटरसाइकिल चलाने लगा तथा पीछे से एक आदमी उस राड को सही दिशा में पकड़ कर चलाने लगा। इसके बाद क्या था, उसका खेत अच्छे से जुत गया, और उसके ट्रेक्टर के अभाव को अपने पर भारी न पड़ने देकर औरों के लिए भी मिसाल कायम की|