बता दे की रणबीर कपूर सही के पसंदीदा अभिनेता हैं, और कई लड़कियों का इन पर क्रश भी है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर की अब शादी हो गयी है, और ये अपनी शादी में काफी ज़्यादा खुश हैं. हालाँकि पूर्व में भी रणबीर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था जिनमें कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी शामिल थे, लेकिन इनकी शादी आलिया भट्ट से हुई है. दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कुछ ख़ास रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में अपने घर ‘वास्तु’ में ही शादी की. दोनों ही शादी के जुड़े में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. लेकिन इन दिनों रणबीर जिस चीज़ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वह है जब उनको एक हॉलीवुड अभिनेत्री ने सभी के सामने लताड़ दिया था. आइये आपको बताते हैं रणबीर ने ऐसा क्या किया था.
आखिर कौन है वह अभिनेत्री जिसने किया रणबीर कपूर को सभी के सामने शर्मिंदा
रणबीर को लेकर आये दिन कोई न कोई बात सामने आती ही रहती है. और जबसे उनकी शादी हुई है तबसे तो वे अक्सर सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं. बता दे की रणबीर एक बार कपिल शर्मा के शो में आये थे, जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया, जहाँ उन्होंने बताया की एक हॉलीवुड अभिनेत्री ने सभी के सामने उन्हें दांत दिया था, जिसके बाद वे काफी ज़्यादा हैरान हो गए थे, क्योंकि शायद यह पहली अभिनेत्री थीं, जिन्हें रणबीर को देख उनपर क्रश नहीं हुआ. आइये बताते हैं किस वजह से डांटा उन्होंने रणबीर को.
क्या किया था रणबीर ने ऐसा की इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने उन्हें फटकार लगा दी थी
बता दे की कुछ समय पूर्व रणबीर कपूर न्यू यॉर्क गए थे, जब उन्होंने वहाँ अपनी पसंदीदा अभिनेत्री नेटली पोर्टमेंन को देखा. वो उन्हें देख इतना खुश हो गए, की वे तुरंत उनसे मिलने पहुंचे. लेकिन जैसे ही रणबीर उनके सामने पहुंचे और उनके साथ फोटो खिचवाने की रिक्वेस्ट की तो वैसे ही नेटली ने उन्हें जो जवाब दिया उससे वो हैरान रहे गए. नेटली नहीं उन्हें बोला ‘गेट लॉस्ट’, जिसका हिंदी अर्थ है ‘चले जाओ’. इसके बाद रणबीर को सभी के सामने काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी.
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र आने वाली है, जिसमें वे अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे. इसके अलावा इन दिनों रणबीर अपने नए प्रोजेक्ट ‘एनिमल’ की शूटिंग में भी काफी ज़्यादा व्यस्त चल रहे हैं.