स्मार्टफोन को ओवरहीट होने से बचाने के तरीके!

आजकल की इस बढ़ती हुई जिंदगी में सबसे ज्यादा काम आती है तो वह है टेक्नोलॉजी की चीजें जैसे कि स्मार्टफोंस या फिर लैपटॉप । लेकिन उनके साथ थोड़ी तकलीफ भी होने लगती है जब यह कुछ ज्यादा ओवरहीट होने लगे ।ओवरहीटिंग ही फोन खराब होने का प्रमुख कारण होता है यह बात बहुत कम लोग जानते  है । आपने न्यूज़ में पड़ा होगा कि फोन ओवरहीटिंग होने के कारण फट गया जिससे कि काफी ज्यादा नुकसान हुआ । इसीलिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने स्मार्टफोंस को ओवरहीट होने से बचा सकते है ।

आसान से तरीके जिससे फोन को ओवरहीट होने से बचा सकते है!

सबसे पहली चीज जिसे हर किसी को ध्यान में रखना चाहिए वह बात है यह कभी भी अपने फोन को ज्यादा चार्ज ना करें । कई लोग क्या सोचते हैं क्यों नहीं ज्यादा देर तक फोन एक साथ यूज़ करने को मिल जाएगा इसीलिए वह अपने फोन को रातभर चार्जिंग पर लगा कर छोड़ देते हैं । पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यही एक प्रमुख कारण होता है जिसके द्वारा फोन ओवरहीट हो जाता है और फोन फटने का डर रहता है । कभी भी अब ध्यान रखें कि फोन को 90 परसेंट से ज्यादा चार्ज ना करें और जब भी आपका फोन 30% हो जाए तब आपको फोन चार्ज पर लगा देना चाहिए । ना कि उसे यूज करते रहना चाहिए ।

ओवरहीटिंग बनता है फोन खराब होने का कारण!

इसके बाद कई दफा ऐसा होता है कि हम फोन में लगातार एक साथ कई ऐप्स खोल देते हैं। इससे फोन की रैम ओवरलोड होने लगती है और ओवरहेड होने लगता है । इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अगर जो हम आप इस समय इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उसे बंद कर देना चाहिए और सिर्फ उसे आप पर काम करना चाहिए  जो अभी हमारे इस्तेमाल हो रही है । इसी के बाद एक और गलती जो लोग करते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता कि वह गलती द्वारा रहे हैं वह चीज है कि लोग जो अपना फोन कवर चुनते हैं कई दफा उसकी वजह से भी फोन को ओवरहीट होने की परेशानी होती है । हम फोन को कवर करते हैं ताकि उसकी सुरक्षा रहे ताकि जब भी फोन गिरे या कहीं भी लगे तो फोन की स्क्रीन ना टूटे उस पर ना लगे सिर्फ कवर पर लगे परंतु लगातार फोन का कवर लगे रहने से भी फोन को ईटिंग की परेशानी हो जाती है। जैसे कि हम इंसानों को आरामदायक और लूज कपड़े पहनने की आदत होती है इसी प्रकार फोन को भी आरामदायक बिना किसी कवर के रहने की जरूरत होती है कि आप अपने फोन का कवर हटा दे ।