करण महरा की पत्नी निशा ने कर्ण मेहरा के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। और अब यह मामला बहुत गंभीर करदिया है। करण महरा ने कहा था की निशा ने अपने सर पर खुद चोट लगाई है। लेकिन अब जो नयी बात सामने आ रही है वोह एक अलग ही कहानी बया कर रही है। निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उनके पति करण मेहरा ने उनके खाते से ज़बरदस्ती 1 करोड़ रुपैया निकाल लिया है।
साथ ही यह कहा है कि करण के जो परिवार वाले है अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा इनको भी शामिल किया गया है और उनपर भी मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह साड़ी खबरे अखबारों में छपी है। बेहद दुःख होता है जब यह खबरे अखबारों में छपती है। पारिवारिक लोगो के नाम जिनको आप खुशियों में गले मिलते है, जिनके साथ आप ख़ुशी और दुःख के पल बिताते है, और जीने का सहारा बनते है।
यही नाम जब किसी पुलिस स्टेशन के रजिस्टर में लिखे जाते है तो यकीं मानिये हर किसी कि आँख में चुभते है। बेहद दुःख हो रहा है इस बात को आप लोगो को बताते हुए। इच्छा यही है कि यह खबर जल्द से जल्द सिमट जाये और घर कि गहरा ग्रस्ति जैसे चलती है वैसे चलती रहे। कहा यह जा रहा है कि गुड़गांव पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी छानबीन भी करी जा रही है। दरहसल करण मेहरा ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्हें अपने बेटे कविश कि चिंता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले वोह चाहते थे कि बीटा निशा के पास रहे, लेकिन अब वोह नहीं चाहते कि विवाद का उनपर कोई असर पड़े। करण ने एक बातचीत में निशा के आरोपों को झुट्लाते हुए कहा था कि मैं उसे किसी तरह से तकलीफ नहीं दे सकता। बल्कि वही जब में अपनी माँ से बात कर रहा था तब वह मुझे बैडरूम में खींच लाइ और मुझे और मेरे परिवार को गालिया देने लगी, उसने मुझपर थूका भी।
फिर जब मेने उसे मना किआ और रोकने कि कोशिश करी तो उसने कहा देखो अब क्या होता है और उसने अपना सर दिवार पर दे मारा और बहार अपने भाई रोहित से कहा कि मैंने उसकी पिटाई करी है और फिर उसके भाई रोहित ने मुझे पीटा था और फिर वह पुलिस थाने चले गए। यह मामला जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यक़ीनन तौर पर कुछ न कुछ है जो बोहोत समय से इनके बिच पल रहा था लेकिन अब फुट कर बहार आ रहा है।