उर्फी जावेद का दर्द आया सामने, बोलीं- पिता मेरे साथ शा’रीरिक

उर्फी जावेद आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं| 15 अक्टूबर 1997 को नवाबों के शहर लखनऊ में जन्मी उर्फी ने आज खूब नाम कमा लित्य है| हालाँकि उर्फी को कई सीरियल में भी देखा गया है, लेकिन अभिनेत्री को बिग बॉस में भाग लेने के बाद से लोकप्रियता मिली| और अब तो आये दिन उर्फी अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहती ही हैं, और हर किसी को अपने इतने बोल्ड अंदाज़ से चौंका देती हैं| वहीं वह अपने कटआउट फैशन को लेकर स्पॉट की जाती हैं. उन्हें देखकर लोग उनके बारे में सारी बातें जानना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे उर्फी से जुड़ी सारी बातें। जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

उर्फी बचपन में झेल चुकी हैं शारीरिक उत्पीड़न

आपको बता दें कि फैंस उर्फी जावेद के परिवार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। आपको बता दें कि उर्फी के परिवार में उनके माता-पिता और बहनें रहते थे। लेकिन कुछ साल पहले उर्फी के पिता इफरू जावेद परिवार छोड़कर कहीं चले गए। जिसके बाद अब घर में उनकी मां जकिया सुल्ताना और दो बहनें ही रहती हैं। हालांकि उर्फी की शादी नहीं हुई है, लेकिन वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सीक्रेट रखती हैं।

उर्फी जावेद के पिता ने किया उनका यौन शोषण

एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि उनके पिता उन्हें सालों तक प्रताड़ित करते थे। वह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वह भद्दी बातें करते थे जिसके बाद उर्फी अपनी दो बहनों को लेकर घर से भाग गई। जिसके बाद उनके पिता ने भी उनकी मां को छोड़ दिया। इन सबके बाद उर्फी के पिता ने दूसरी शादी कर ली। उसके बाद उर्फी के परिवार की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर आ गई।

बता दें कि उर्फी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की कंटेस्टेंट थीं। हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाईं लेकिन अपने चुलबुले अंदाज से उन्होंने बिग बॉस के घर में खास पहचान बनाई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उर्फी अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरने लगी और यह सिलसिला जारी है. बता दें कि उर्फी जावेद कई शोज का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने ए मेरे हमसफर, जीजी, मां दुर्गा, बेपनाह जैसे शो में काम किया है। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में तेरी मेरी फैमिली से की थी।