यू.पी.: नहीं मिला कुछ तो चुरा ले गए बीड़ी, फल, नगदी, और गुटखा

खबर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की है, जहां चोरों का एक अजीब ही कारनामा देखने को मिला| यहां तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोर घुसे तो थे लेकिन जब ऐसा कुछ न मिला जो चोरी किया जा सके तो वे वहां से फल, बीड़ी, गुटखा व नगदी चुरा ले गए।

ताला तोड़ घुसे चोरों को जब नहीं मिला कुछ ख़ास तो चुरा ले गए – बीड़ी, फल, गुटखा, और नगदी

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मुख्य बाजार के सुपर मार्केट में आजादपुरा निवासी नईम की एक फल जूस की दुकान है, और वह भी इस चोरी का सिखर हुई है, चोर देर रात चोरी के मकसद से इस दुकान का ताला तोड़ अंदर घुसे, लेकिन जब कुछ काम का नहीं पाया तो वहां रखा एलसीडी व 6 हजार रुपए व फल चुरा कर ले गए।

दूसरी दुकान जो चोरी का शिकार बानी वह पैन, गुटखा की है| दरअसल बस स्टैंड के पास आरिफ बेग की पान, गुटखा और कोल्ड्रिंक की दुकान है। चोर देर रात ताला तोड़ यहां घुसे और लगभग 12 हजार के सिरगेट, बीड़ी ,गुटखा और 3 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए । तीसरी चोरी भी पैन, गुटखा की दुकान में हुई| जीशान की पान,गुटखा की दुकान है, और यहां से चोरों ने गुटखा व बीड़ी चुराई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

चोरों को जब इन तीन दुकानों से कुछ ख़ास चुराने को नहीं मिला तो उन्होंने तीनो दुकानों से फल, पैन, गुटखा, बीड़ी, नगदी आदि चुराए| चोरी के बाद अगले दिन तीनों दुकानदार जब सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने पाया की उनकी दुकान का ताला टुटा हुआ था और वहां से कुछ सामान गायब था| चोरी का आभास होते ही तीनो दुकानदारों ने पुलिस को खबर की| मौके पर पुलिस भी पहुंची| फ़िलहाल पुलिस को तीनों दुकानदारों से शिकायती पत्र प्राप्त हो गए है, और अभी वे इस मामले की जांच कर रहे हैं ।