तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का एक बेहद ही धमाकेदार सो रहा है इस । शो ने भारतीय टेलीविजन जगत में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं । जो लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं वह इस बात से बिल्कुल भी अनजान नहीं हैं की तारक मेहता के उलटे चश्में में पिछले 5 सालों से दयाबेन की कमी काफी खल रही है । उनकी वापसी का इंतजार तारक मेहता शो के फैंस काफी समय से कर रहे हैं । लेकिन अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। कहा जा रहा था कि 2022 में दयाबेन की वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ है । वही दया बेन का इंतजार करते जेठालाल भी अपने आप को यह कहने से नहीं रोक पाए कि वह भी दयाबेन की शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
दयाबेन की वापसी पर जेठालाल ने क्या कहा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल ले दयाबेन को याद करते हुए कहा कि वे सो मैं उनकी वापसी इसलिए मुमकिन नहीं हो पा रही है । क्योंकि 22 मार्च के एपिसोड में दिखाया गया था कि अब्दुल की दुकान पर सोडा पीते पीते बात करते हैं । और एक दूसरे को अपना सुख दुख बांट रहे होते हैं इसी बीच दयाबेन की बात फिरती है और जेठालाल बता देते हैं कि दयाबेन के वापस ना आने का कारण यह है कि वे रियल लाइफ में भी शो को अलविदा कह चुकी है। लेकिन यह भी देखा गया है कि दयाबेन की जगह अभी तक किसी भी कलाकार ने नहीं ली है।
क्या है दयाबेन के ना आने की असली वजह?
दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने साल 2017 में 100 से ब्रेक लिया था । क्योंकि वह उस समय मां बनने वाली थी इसीलिए वह शो से मेटरनिटी लीव पर गई थी लेकिन तब से लेकर आज तक उनकी शो में वापसी नहीं हुई है । उन्हें जल्द ही शो से गए हुए 5 साल पूरे हो जाएंगे लेकिन इन 5 सालों में भी उनकी लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है एवं शो के फैंस आज भी दया बहन को बेहद पसंद करते हैं।