शाहरुख़ खान कौनसी फिल्म करेंगे पठान के बाद ? सनकी या फिर जहाज़ी

आखिर कौनसा होगा शाहरुख़ का अलग धमाका ? पठान के बाद आखिर कौन सी फिल्म सबसे पहले करेंगे बॉलीवुड के किंग खान। जैसा की आप जानते है की काफी समय से चर्चा है कि शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी और अटली दोनों की ही फिल्मे कर रहे है। लेकिन पठान के बाद शाहरुख़ खान की फिल्म अटली के साथ होगी या फिर राजकुमारी हिरानी के साथ इसे लेकर मीडिया में कई खबरे सामने आती है।

लेकिन हम पूछना चाहते है यह सवाल शाहरुख़ खान के फैंस से कि आखिर पठान के बाद शाहरुख को कौन सी फिल्म सबसे पहले करनी चाहिए। बात करे अटली की फिल्म की तो इसका नाम सनकी बताया जा रहा है। चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में किंग खान का डबल रोल है। और तो और यह एक एक्शन से भरी मसाला फिल्म होगी जिसमे शाहरुख़ एक गर्म दिमाग वाले व्यक्ति का रोल प्ले करेंगे।

दूसरी तरह राजकुमार हिरानी की इल्म की बात करे तो फिर, इस फिल्म का चुना हुआ नाम जहाज़ी बताया गया है। और आपको यह भी बतादे की जहाज़ी की कहानी दुनिया के सबसे बड़े पलाइन पर आधारित होगी। इस कहानी में बताया जायेगा कि साल 1800 में अँगरेज़ किस तरह अवभाजित भारत से हज़ारो कि तादात में मेहनतकश मजदूरों को एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लेकर गए थे। फिर बाद में उन्ही मज़दूरों को गिरमिटिया मजदूर कहा जाने लगा।

और शाहरुख़ खान को यह कहानी बहुत पसंद आयी। बताया यह जा रहा है कि कई अच्छे हिस्से होने कि वजह से शाहरुख़ को यह फिल्म कि कहानी बेहद पसंद आयी। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी जिसमे शाहरुख़ का किरदार एक पंजाबी मुंण्डे का बताया जा रहा है। खैर अब पठान के बाद शाहरुख़ को अब कौनसी फिल्म करनी चाहिए। देखा जाये तो अटली साउथ में मशहूर है और उनकी हर फिल्म अब तक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

हलाकि शाहरुख़ पहली बार किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे है। तो इस मामले में पठान के बाद अगर शाहरुख़ खान साउथ के फ्लेवर से सजी सनकी करते है तो यह फैंस के लिए भी एक अलग बदलाव होगा और अगर शाहरुख़ हिरानी कि फिल्म करेंगे तो भी यह फैंस के लिए अलग अनुभव होगा क्युकी हिरानी बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर है जो रीयलिस्टिक, कमर्शियल फिल्मे बनाते है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *