कौन थी धोनी की पहली गर्लफ्रेंड जिसकी सुंदरता के बातें धोनी आज भी करते है!

महेंद्र सिंह धोनी जो कि भारत का गौरव है उनके बारे में कौन नहीं जानता । धोनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है । धोनी के बल्लेबाजी के चर्चे दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं लेकिन हमारे शानदार बल्लेबाज क्रिकेट की फील्ड पर तो छक्के छुड़ा देते हैं पर प्यार के मामले में उनके छक्के छूट गए । बहुत से लोग यह बात नहीं जानते कि साक्षी रावत धोनी की पहली गर्लफ्रेंड नहीं थी साक्षी रावत को जो कि उनकी इस वक्त धर्मपत्नी है उन्हें डेट करने से पहले धोनी किसी और लड़की को भी डेट किया करते थे ।

जानिए धोनी की पहली गर्लफ्रेंड के बारे में!

इस लड़की का जिक्र धोनी ने किसी इंटरव्यू में नहीं किया पर हां धोनी की जिंदगी पर कुछ सालों पहले जो बायोग्राफी बनी थी जिसमें मुख्य किरदार निभाते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के किरदार को बखूबी निभाया था । साफ-साफ बताया गया है की धोनी की पहली गर्लफ्रेंड साक्षी नहीं थी । साक्षी रावत के धोनी की जिंदगी में एंट्री मिली एक और लड़की के दिल में घर कर चुकी थी और उन दोनों को प्यार हो चुका था । धोनी अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आते रहते थे और सब ठीक रहती तो शायद धोनी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी भी कर लेते। पर अफसोस धोनी उस गर्लफ्रेंड का एक्सीडेंट हो गया और वह स्वर्गवासी हो गई । इस हादसे से धोनी काफी धक्का लगा था पर धीरे-धीरे ही सही इस हादसे से उभर गए थे ।

काफी सुंदर थी धोनी की गर्लफ्रेंड!

फिल्म धोनी की पहली गर्लफ्रेंड का किरदार दिशा पटानी ने निभाया है और इसमें भी देख सकते हैं धोनी की पहली गर्लफ्रेंड कितनी सुंदर थी । यहां तक कि धोनी की पहली गर्लफ्रेंड इतनी सुंदर थी कि वह मिस इंडिया या फिर भारत की किसी भी अभिनेत्री को सुंदरता के मामले में चैलेंज कर सकती थी । धोनी आज भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड की बात करते हैं तो वह यह बात बताते हैं कि उन्होंने उससे ज्यादा सुंदर लड़की नहीं देखी थी । धोनी अपनी गर्लफ्रेंड के सुन्दरता के पीछे दीवाने हो गए थे जिससे उन्हें बेशुमार प्यार हुआ।