दक्षिण भारतीय सिनेमा भी अब हिंदी सिनेमा की टक्कर में आकर खड़ा हो गया है.
भारतीय सिनेमा अब सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि इसकी पहचान पूरे भारत के साथ ही विदेशों में भी है. बीते कुछ सालों में दक्षिण भारतीय सिनेमा ने बहुत अच्छी ग्रोथ की है और इस दौरान हमे कई शानदार फ़िल्में देखने को मिली. हाल ही में आई फिल्म ‘पुष्पा’ इसका जीता जागता उदाहरण है.
साउथ की फिल्मो ने बॉलीवुड को दी टक्कर
‘पुष्पा’ ने पूरी दुनिया में 300 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कारोबार किया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है.यह फिल्म 17 दिसम्बर को रिलीज हुई। इस फिल्म में अहम रोल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नज़र आ रहे हैं. इसके हिंदी वर्जन ने ही 85 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार किया है.
पुष्पा के धुंआधार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से दक्षिण भारतीय सिनेमा की हर ओर काफी तारीफ़ हो रही है. इसके साथ ही दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी सिनेमा की तुलना भी हो रही है.
कगना रानौत ने साउथ की फिल्मो की सफलता के बताई वजह
इसी बीच हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और बेबाक अदाकारा कंगना रनौत ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता की चार बड़ी वजहें बताई है. कि कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की एक बेबाक और बिंदास अदाकारा है. वे हर मुद्दे पर अपनी बात रखती है और अब अदाकारा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफ़लता के बारे में बड़ी बात बताई है. उन्होंने इसके पीछे के राज से पर्दा उठाया है. अगर आप इनके बारे में जानेंगे तो आपको भी इस पर काफी गर्व होगा.
कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है और इसमें अदाकारा ने साउथ की फिल्मों की सफ़लता पर अपने विचार रखें हैं. स्टोरी में उन्होंने बताया है कि, साउथ की फ़िल्में, वहां के स्टार अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा वे अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पारंपरिक हैं. पश्चिमी नहीं हैं. जबकि उनके जुनून और काम का तरीका एकदम अलग है.कंगना ने इसके बाद हिंदी सिनेमा को नसीहत भी दी. अभिनेत्री ने अंत में लिखा कि उन्हें खुद को बॉलीवुड द्वारा भ्रष्ट करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. बता दें कि कंगना की इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘पुष्पा’ फिल्म का गाना ‘ओ अंतावा’ भी बज रहा है.पद्मश्री से सम्मानित हो
चुकी कंगना बीते साल देश के चौथे सबसे ऊंचे सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी है. उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला था. यह सम्मान पाने के बाद कंगना ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया था.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों में ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ शामिल है. वहीं वे ‘टीकू वेड्स शेरू’ का निर्माण भी कर रही है.