बॉलीवुड दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रेखा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उनकी जोड़ी हर किसी के साथ पसंद की गई। रेखा जब भी किसी अवॉर्ड फंक्शन या किसी पार्टी में जाती है तो वह बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस दौरान उनकी खूबसूरती हर किसी का ध्यान खींच लेती है।लेकिन यदि आपने गौर किया क्या होगा तो देखा होगा कि रेखा के साथ हमेशा फरजाना रहती है। जी हां..फरजाना उनकी सेक्रेटरी है लेकिन वह हमेशा रेखा की परछाई बनकर रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं फरजाना के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। बता दें, फरजाना पहले रेखा की हेयर स्टाइल हुआ करती थी।

इसे देखें:-नमिता शर्मा ने काफी असफलताओ के बाद भी हार नहीं मानी
आखिर कौन है ‘फरजाना’ जो पिछले 30 साल से ‘रेखा की परछाई’ बनकर रह रही है
रेखा और फरजाना की पहली मुलाकात साल 1980 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहले इन दोनों की मुलाकात सिर्फ दोस्ती तक ही थी लेकिन फिर धीरे-धीरे इनकी मुलाकात इतनी बढ़ गई कि दोनों बहुत ही करीबी हो गई और दोनों को सौल सिस्टर कहा जाने लगा। फरजाना रेखा के लिए बहुत नजदीकी रिश्तेदार हो गई।

और उन्होंने अपनी पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में उन्हें रख लिया। कहा जाता है कि फरजाना के बगैर रेखा खाना तक नहीं खाती और रेखा की जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बात फरजाना को पता रहती है। वह पालक झपकते ही समझ जाती है कि रेखा को किस बात की यह किस चीज की जरूरत है। कहा जाता है कि जब रेखा बुरे दौर से गुजर रही थी। तब फरजाना ने हर कदम पर उनका साथ दिया था।

इसे देखें:-रेखा की दिली तम्मना थी कि वो एयर होस्टेस बने परन्तु रेखा को मजबूरन होकर चुनना पड़ा था एक्टिंग करियर,
रेखा की परछाई’ बनकर रह रही है उनके साथ, सच्चाई जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे…
ऐसे में वह फरजाना को अपने सबसे करीब मानती हैं।फरजाना लड़कों की तरह रहना पसंद करती है. उनकी हेयर स्टाइल और शर्ट पेंट भी लड़कों की तरह ही है। खास बात यह है कि फरजाना अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन है. ऐसे में वह अमिताभ बच्चन की तरह ही रहना पसंद करती है।

और उनकी हेयर स्टाइल भी काफी हद तक अमिताभ बच्चन से मिलती जुलती है .जब भी रेखा किसी पार्टियां फंक्शन में जाती है तो हमेशा फरजाना उनके साथ नजर आती है. इतना ही नहीं बल्कि फरजाना के बिना रेखा कहीं भी नहीं जाती। जब रेखा और अमिताभ बच्चन का ब्रेकअप हुआ तो फरजाना ने रेखा का काफी साथ दिया था।

वहीं जब रेखा की शादी अभिनेता विनोद मेहरा सी टूटी थी तब भी फरजाना रेखा का सहारा बनी थी. इसके बाद रेखा फरजाना की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई और उन्होंने कभी भी फरजाना को खुद से दूर नहीं जाने दिया। यही वजह है कि फरजाना हमेशा ही रेखा के साथ रहती है। एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों करीब 30 साल से एक दूसरे के साथ है।