मिलेगी पेट्रोल के बढ़ते दामों से मुक्ति ,अभी लगाए बाइक में ये CNG किट और गाड़ी देने लगेगी “80 किलोमीटर” का माइलेज

इस बात का तो आप सभी लोगों को भी पता होगा कि पेट्रोल और डीजल के दाम किस प्रकार से आसमान छू रहे हैं और लोग इस वजह से काफी परेशान भी हैं। जैसे-जैसे कि समय आगे बढ़ता जा रहा है ,पेट्रोल और डीजल के भाव भी बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं मार्केट में। लेकिन लोगों को मजबूर होकर अपने गाड़ियों का इस्तेमाल करना ही पड़ रहा है क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है। कि व्यक्ति को ना चाहकर भी अपने वाहन को घर से बाहर निकालना पड़ता है क्योंकि मजबूरी ऐसी होती है।

भारत में पेट्रोल-डीजल के महंगे होने से आम लोगों को हो रही परेशानी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के अपने तर्क हैं। अक्सर कहा जाता है कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि भारत को विदेशों से तेल आयात करना पड़ता है उसे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है

बढ़ती मांग को देख नई कंपनी कर रही मार्केट में प्रवेश

इस क्षेत्र में बढ़ती हुई मांग देखकर लगभग हर एक कंपनी इस में प्रवेश करने लगी है और जिसकी वजह से लोगों को आप बहुत सारे ऑप्शन से मिल गई हैं। किसी भी कंपनी ने बाइक / स्कूटर में CNG किट लगाकर बेचना शुरू नहीं किया है। परंतु लोवाटो (Lovato) नामक एक कंपनी ने स्कूटर में लगाने के लिए CNG किट मार्केट में लॉन्च किया है। जिसका शुभारंभ इस कंपनी ने Honda के एक्टिवा (Activa) स्कूटर से किया है। अतः जिस शख्स के पास Honda कंपनी की एक्टिवा है, वह अपने इस स्कूटर में CNG किट लगवाकर इसका लाभ उठा सकता है।

केवल 15 हजार रुपये का खर्च में मिलेगी CNG किट

हम आप सभी लोगों को बता देते हैं कि लोवाटो कम्पनी द्वारा लॉन्च की गई ये सीएनजी किट अब अपनी एक्टिवा में केवल ₹15000 का खर्च करके लगवा सकते हैं। इतनी रकम किसी भी व्यक्ति के लिए इकट्ठा करना मुमकिन है। यह किट लगवाने के बाद अगर आप रोजाना इसका सामान्य दूरी तक उपयोग करेंगे ,तब भी यह घाटे का सौदा नहीं है। आप इस सीएनजी किट की कीमत केवल 1 साल की उपयोग मात्र से ही कवर कर लेंगे और उसके बाद आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा।

अगर आप भी सीएनजी किट को लगवाने का प्लान बना रहे हैं ,तो इस किट को एक्टिवा में लगवाने के लिए मात्र 4 घंटे का समय लगेगा। इस प्रक्रिया में पहले एक्टिवा स्कूटर के आगे के दो तरफ 2 सिलेंडर लगाए जाएंगे और फिर उसे “काले रंग के प्लास्टिक से पैक” कर दिया जाएगा ,ताकि वह दिखे नहीं और गाड़ी के लुक में कोई भी प्रॉब्लम ना आए। उसके उपरांत स्कूटर में सीट के नीचे की तरफ सीएनजी किट को संचालित करने के लिए एक मशीन की फिटिंग करी जाएगी ,जिसके बाद यह पूरी प्रक्रिया पूरी होगी।