अमिताभ के बुरे समय पर आखिर यश चोपड़ा ने कैसे की थी मदद!

अमिताभ बच्चन भारत के जाने-माने अभिनेता है और उनकी कला के बारे में तो हर कोई तारीफ करता ही रहता है । 80 के होने वाले अमिताभ आज भी उसी जोश से काम करते हैं जिस जोश से उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अमिताभ इस उम्र में भी उतनी ही बखूबी से अपना काम करते हैं जितना की कोई नौजवान अभिनेता करता है । सभी लोग अमिताभ के मेहनत और कामयाबी की बातें करते हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह नहीं जानते कि एक समय पर अमिताभ बच्चन का बोल बाला भी झटके से खत्म हो चुका था और उनका दिवाला निकल चुका था ।

अभिषेक ने भी अपने पिता का मुश्किल समय पर साथ दिया!

यह बात खुद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने रणवीर आलूवालिया के पॉडकास्ट शो में बताई थी । अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पिता जैसे इंसान बहुत कम देखे हैं । इतनी मेहनत से काम करना हर किसी के बस की बात नहीं ऐसा कहते हुए अभिषेक ने अपने पिता के जिंदगी के कठिन समय के बारे में बातचीत करी जो की बहुत कम लोग जानते हैं । अभिषेक ने बताया उनके पिता ने  उनकी मा ने साथ  मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी जिसके द्वारा उन दोनो ने एक  फिल्म प्रोड्यूस करी थी ।  फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप गई और उनके माता-पिता के सारे पैसे डूब गए थे और वह फिल्म के लिए काफी ज्यादा कर्जा ले चुके थे ।  यह बात है 1990 की , अभिषेक बच्चन विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे तब उनके पिता अमिताभ ने फोन करके यह सूचना दी कि उनका इतना भारी नुकसान हो चुका है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह किस तरह से अपने कर्ज़े को पूरा कर पाएंगे । अभिषेक ने बताया जैसे ही उन्हें इतनी बड़ी मुसीबत के बारे में पता चला वह भारत चले अपने पिता के पास ।

कैसे की थी यश चोपड़ा ने मदद?

अभिषेक ने साथ में यह भी बताया की उन्होंने अपना कर्तव्य समझा कि उन्हें इस बुरे वक्त में अपने पिता के साथ होना चाहिए। इसलिए जब उनके पिता ने इस बात की जानकारी दी कि उनका दिवाला निकल चुका है तब अभिषेक जल्द से जल्द विदेश से भारत आ गए थे अपने पिता की मदद करने के लिए । अभिषेक ने यह भी बताया था की निर्माता के तौर पर मेरे पिता बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे इसीलिए उन्होंने अपने अभिनय करियर को दोबारा से मौका देने का सोचा । अमिताभ ने जाने-माने बड़े डायरेक्टर यश चोपड़ा से काम मांगने की बात करी फिर कुछ समय बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की मदद की और उन्हें मोहब्बतें फिल्म में कास्ट किया ।