रिलायंस ऑफिस के बाहर हॉट ज़रीन खान को किया गया स्पॉट!

हाल ही सलमान खान की फेवरेट एक्ट्रेस और कोस्टार जरीन खान को रिलायंस कंपनी के बाहर देखा गया था । जी हां हम अभिनेत्री जरीन खान की बात ही कर रहे हैं जिन्होंने वीर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा । ज़रीन अक्सर अपने बोल्ड किरदारों के चलते चर्चाओं में बने रहती है । जरीन खान को जब स्पॉट किया गया तो उन्होंने सफेद कलर का क्रॉप टॉप और नीले रंग की जींस पहन रखी थी ।

क्रॉप टॉप में हॉट ज़रीन आई नजर ,

जरीन के फैंस उन्हे बहुत चाहते हैं और जरीन अक्सर अपने फैंस के साथ काफी अच्छा बर्ताव करती हुई नजर भी आती हैं  ।

जरीन खान अपनी फिजिक का भी काफी ज्यादा ध्यान रखती है इसीलिए उन्होंने  काफी हॉट और सेक्सी बॉडी मेंटेन कर रखी है । जरीन खान को काफी डिजाइनर भी अप्रोच करते रहते है ताकि वह उनके फैशन शो में शोस्टॉपर मॉडल की तरह आए । ज़रीन खान हॉट होने के साथ साथ काफी क्यूट भी है इसलिए उन्हे तरह तरह के किरदार वाली फिल्म भी ऑफर होते रहती है ।  जरीन खान सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी काम करते रहती है । अभिनेत्री को तमिल और तेलुगु फिल्म में भी देखा गया है ।

सलमान ने ही दिया था जरीन को बॉलीवुड में  मौका ।

ज़रीन खान जो की बहुत खूबसूरत हैं, उनको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका सलमान खान के द्वारा ही मिला था , उन्होन  विद फिल्म में बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था और जब से लेकर आज तक हिंदी फिल्म इंस्ड्यूट से लेकर साउथ तक उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और एक्टिंग के साथ साथ वे अपने हुस्न की वजह से काफी चर्चाओं में अक्सर बनी ही रहती हैं। बीच में उनके और सलमान खान के रिलेशन की अफवाहें भी सुनने में आई थी। पर वे सलमान को अपना एक बहुत अच्छा दोस्त मानती हैं । जरीन ने सलमान खान की एक फिल्म रेडी के गाने में भी जरीन के साथ काम किया था और वह गाना आज भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है । उस गाने का नाम कैरेक्टर ढीला है । जरीन खान ब्यूटी विद ब्रेंस का परफेक्ट एग्जांपल हैं।